न्यायमूर्ति रंग नाथ पाण्डेय इलाहाबाद हाइकोर्ट के पूर्व जज मुख्य अतिथि के रूप में हुए उपस्तिथ
कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र भूषण पाण्डेय, पूर्व न्यायाधीश, पूर्व राज्यपाल के विधि सलाहकार व नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया
लखनऊ । नैतिक पार्टी का 17वां स्थापना दिवस 11 फरवरी 2025 को गांधी भवन प्रेक्षागृह, निकट शहीद स्मारक, लखनऊ में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय, पूर्व न्यायाधीश, पूर्व राज्यपाल के विधि सलाहकार व नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया। न्यायमूर्ति रंग नाथ पाण्डेय, इलाहाबाद हाइकोर्ट के पूर्व जज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ होकर आम जनमानस को किया संबोधित। इस अवसर पर उ०प्र० विधानसभा चुनाव 2027 के लिए रणनीति तय की गई एवं मुख्य मुद्दों की घोषणा की गई। साथ ही ब्राह्मणों से अपील की गई की वह नैतिक पार्टी से जुड़ें और पार्टी को 2027 में पूर्ण बहुमत से विजय बना कर देश-प्रदेश हित में कार्य करें । उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नैतिक पार्टी सबकी पार्टी है लेकिन ब्राह्मण उसका समर्थन नहीं करते हैं वह भाजपा के साथ हैं। उन्होंने बाह्मणों का आह्वान किया कि वह सड़े गले प्रदेश को सुनहरा प्रदेश बनाने में नैतिक पार्टी का समर्थन करें ताकि प्रदेश का हर व्यक्ति खुशहाल हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मणों द्वारा भाजपा का लगातार 10 सालों से समर्थन के बाद उनकी हैसियत ऐसी नहीं बन पाई है कि उनका कोई नेता आंख मिला कर मुख्यमंत्री से बात कर सके या अफसरों व पुलिस को ब्राह्मणों के विरूद्ध गलत कार्यवाही करने से रोक सके। भाजपा अब यह कहने लगी है कि ब्राह्मणों को सपा, बसपा व कांग्रेस छोड़ चुकी है इसलिए भाजपा को समर्थन देना ब्राह्मणों की मजबूरी है।
नैतिक पार्टी ने ब्राह्मणों के हित के लिए ब्राह्मण हित नीति निर्देशक सभा का गठन किया है। इस सभा में ब्राह्मण अपने हित की चर्चा करेंगे और जो निर्णय लेंगे उसे संवैधानिक नैतिकता के दायरे में नैतिक पार्टी लागू करेगी और ऐसी स्थिति पैदा करेगी कि दुर्भावनावश ब्राह्मणों का कोई अहित न कर सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंगनाथ पाण्डेय, हाईकोर्ट के पूर्व जज ने कहा कि संविधान कि बातें सब कर रहे हैं लेकिन संविधान का पालन कोई नहीं कर रहा है। नैतिक पार्टी द्वारा संवैधानिक नैतिकता को अपनी नीति बनाना तथा उसको अक्षरशः पालन करने का संकल्प प्रदेश को निश्चित ही सुनहरा प्रदेश बनायेगा।
विशिष्ट अतिथि प्रो० (डा०) बिंदा प्रसाद मिश्र, पूर्व कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी ने कहा कि संवैधानिक नैतिकता का पालन करके ही सभी नागरिकों के लिए बराबरी, न्याय, सम्मान, चरित्र निर्माण व संपन्नता का सपना पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर पार्टी के महासचिव पंडित राधिका प्रसाद पाण्डेय ने ब्राह्मण हित नीति निर्देशक सभा के सदस्यों का सम्मान किया। डा० वी. के. सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री जे.एन. राय, डा० एस.एन. मिश्रा, श्री पयम्बर रजा जैदी, श्री मन्नू यादव, श्री शैलेन्द्र शुक्ल, श्री बेचू यादव, श्री पंकज तिवारी, एडवोकेट, श्री मुकेश कुमार आदि ने अपने विचार रखे। सुश्री अरूंधती ठाकुर, एडवोकेट हाईकोर्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।