सुलतानपुर।एकात्म मानवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56 वीं पुण्यतिथि मंगलवार 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी।यह बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।श्री वर्मा ने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी कार्यकर्ता अपनी समर्पण निधि नमो एप,कैश तथा चेक के माध्यमों से करेंगे।बैठक का संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया।बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान,धर्मेन्द्र बबलू,जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सुनील वर्मा,आशीष सिंह रानू प्रदीप कुमार शुक्ला,मनोज मौर्य जगदीश चौरसिया, राजित राम,पूजा कसौधन, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह समेत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री अयोध्या वर्मा आदि प्रमुख लोगों के साथ मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में केंद्रीय बजट पर प्रबुद्ध ,विशिष्ट जन, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया गया।समर्पण कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक विधानसभा में एक-एक जिला पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगी पं दीन दयाल की पुण्यतिथि
Also read