बांसी सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बांसी के सभागार कक्ष में दो दिवसीय मीना मंच तथा पावर एंजिल के सशक्तिकरण एंव नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु ब्लॉक स्तरीय सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार सिह की अध्यक्षता मे शुभारम्भ हुआ। इस उन्मुखीकरण कार्यशालाओं, मिशन शक्ति मेलों और विविध गतिविधियों पर चर्चा किया गया। मास्टर ट्रेनर आशुतोष त्रिपाठी ने शिक्षक,शिक्षिकाओं को बताया कि योगी सरकार के महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के प्रयासों को और मजबूती देने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच और पॉवर एंजल्स के सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा के विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियानों से जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने से मीना मंच और पॉवर एंजल्स जैसे कार्यक्रमों के सफल संचालन में निरंतरता बनी रहेगी और बेहतर वातावरण सुनिश्चित होगा। महिला पुलिस सहायता केंद्र और महिला हेल्पलाइन नंबर जैसे कार्यक्रमों ने महिला सुरक्षा को नई दिशा दी है। इन पहलों के माध्यम से बालिकाओं को सुरक्षा और अधिकारों के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे उनका आत्मविश्वास और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम सामान्यक स्वतंत्र पाठक, शिक्षक शिक्षिकाएं, कविता देवी, अरुन्या देवी, नीलम यादव, शशिकला गौतम, राधेश्याम पाठक सुमन मिश्रा, अनामिका सिह, कृष्णकुमार सिह कार्यक्रम में मौजूद रहें।,
Also read