अंबेडकरनगर स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए सीएमओ ने शनिवार को दो सीएचसी व एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। इसमें दो चिकित्सक व एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार ने सीएचसी नगपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डॉ. प्रीती सिंह, डॉ. सोनम वर्मा समेत टीकाकरण प्रभारी मनीष श्रीवास्तव गैरहाजिर मिले। डॉ. सोमन तीन दिनों लगातार गैरहाजिर चल रहीं हैं। उनके बारे में कोई सूचना भी यहां मौजूद नहीं थी। सीएमओ ने बाद में सीएचसी भियांव का जायजा लिया। यहां सब कुछ बेहतर मिला। इसके साथ ही नसीरपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया जहां पर टीकाकरण चल रहा था। सीएमओ ने अस्पताल की ओपीडी से लेकर वार्ड व पैथोलाॅजी, दवा वितरण कक्ष आदि का भी जायजा लिया। दवाओं की उपलब्धता व खून की जांच आदि को लेकर मरीजों से पूछा। सीएमओ ने गैरहाजिर चिकित्सक व स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गैरहाज़िर मिले दो चिकित्सक सहित तीन का रोका वेतन
Also read