इटावा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान शिक्षकों की सातवें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को किया गया।टूर्नामेंट में जनपद के सभी ब्लॉकों से 10 टीमें शामिल हुई।दूसरे दिन की पहली पाली में ताखा ने 7 विकेट से मैच जीता।टूर्नामेंट का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।जिसमें विपिन चौहान बने मैन ऑफ द मैच।पहले दिन की पहली पाली में जसवंतनगर व चकरनगर बी के बीच मैच खेला गया जिसमें चकरनगर बी ने मैच जीता दूसरी पाली में चकनगर ए व भरथना के बीच मैच खेला गया जिसमें भरथना की टीम ने मैच जीता।दूसरे दिन की पहली पाली में उमाकांत मेमोरियल क्रिकेट क्लब ताखा व महेवा स्ट्रोम क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ।जिसमें महेवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।जिसने 16 ओवर में 107 रन बनाए।महेवा की तरफ से प्रदीप यादव ने 41 रन बनाए।रवि यादव ने विकेट की हैट्रिक लगाई।सुमित ने 2 दीपक,अमन व राघवेंद्र ने एक एक विकेट लिया।जवाब में उतरी ताखा की टीम से विपिन चौहान नाट आउट 42 व शिब्बू राजपूत ने नाट आउट 30 रन की शानदार बल्लेबाजी कर 13 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच विपिन चौहान को दिया गया।दूसरे दिन की दूसरी पाली में बढ़पुरा व सैफई के बीच मैच हुआ।जिसमें बढ़पुरा ने सैफई को 8 विकेट से हराया।मैन ऑफ द मैच इंद्रजीत बने।टूर्नामेंट गौरव पाठक व प्रमिला पाठक के संयोजन में आयोजित किया जा रहा। अपारिंग सौरभ पाठक व शिवा ने की।स्कोरिंग शौर्य व सुधांशु के द्वारा की गई।अजीत द्विवेदी,दीपक बघेल व रवि यादव के द्वारा कमेंट्री की गई।इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी,अच्युत त्रिपाठी,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन योगेंद्र चौधरी अवधेश सिंह राठौर,शोएब आलम,एपी यादव,अनिरुद्ध दीक्षित,राहुल राजपूत समेत कई शिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
महेवा को हराकर ताखा ने 7 विकेट से मैच जीता
Also read