Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeजस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के तहत जिले में चलाया जा रहा है...

जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के तहत जिले में चलाया जा रहा है अभियान

संभलःअवधनामा  बाल अपराधों की रोकथाम और बाल विवाह एंव बाल मजदूरी व बाल तस्करी को रोकने के लिए लगातार जनपद सम्भल मे जागकरूता के साथ शपथ और संकल्प का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन, प्रयत्न संस्था एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद मे लगातार अलग-अलग स्थानो पर पम्फलेट वितरण तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बाल अपराध मुक्त भारत एवं भारत अपराध मुक्त जनपद सम्भल बनाने के लिए मदरसो की तरफ इस अभियान को ले जाया गया। जहां मदरसों से एक अच्छा कॉपरेशन मिल रहा है। इी कड़ी मे उपनगरी सरायतरीन के बारादरी स्थित मदरसा ज़ियाउल उलूम मे अध्यापकों, धर्मगुरूओं एवं छात्र-छात्राओं को पम्फलेट बांटकर तथा शपथ दिलाकर बाल विवाह को रोकने का आहवान किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस बाल अपराध के लिए जागरूक कर अभियान मे सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी की टीम के फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली वारसी, सिराज अहमद ने बच्चों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई और बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर देनी है। जिससे की 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस मौके पर जियाउल उलूम से बाल विवाह के खिलाफ अभियान मे  प्रधानाचार्य व ऐतिहासिक ईदगाह संभल के इमाम कारी राशिद अली, हाजी फखरुद्दीन, हाफ़िज़ ज़ाहिद, कारी रिजवान, रहबर, नासिर अली खां, इकबाल खान, मुजीब अहमद खां, हाजी परवेज़ अख्तर,  मौलाना अलकमा, जकी अशरफ, मौ. अली, मु. सरफराज़, मशकूर मंसूरी आदि रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular