दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
14
सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र/ माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश पर दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को समापन हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम कें दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर साइकलिंग बालिका वर्ग, में प्रथम प्रियंका एवं द्वितीय स्थान नन्दनी व तृतीय स्थान संध्या नें प्राप्त किया, बालक वर्ग 400 मी दौड़ में प्रथम सचिन शर्मा द्वितीय स्थान संदेश व तृतीय स्थान रविकिशन रहें, बालिका वर्ग कबड्डी, में प्रथम स्थान खेसरहा की टीम एवं द्वितीय स्थान बांसी को प्राप्त हुआ साथ ही साथ बैडमिंटन बालिका वर्ग, में प्रथम स्थान मधु द्वितीय स्थान सोनी चौधरी प्राप्त हुआ एवं वालीबाल बालक वर्ग में बांसी विजेता तथा खेसरहा की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  सदर विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राहीं कें प्रतिनिधि बाल गोविन्द पाठक तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के युवा नेता अर्चिष्मान मिश्र, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सें कमलेन्द्र चौधरी,  मान्यता प्राप्त पत्रकार कैलाश द्विवेदी व प्रदीप वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोगी के भूमिका में मनोज यादव, दीपक कुमार, द्वारा अतिथियों को बैच अलंकृत किया गया।
इसके पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम में विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए समस्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मंच संचालक रुपेश मिश्र, रेफरी मनोज चौरसिया सहित पूर्व रा. यु. सें. प्रीति उपाध्याय दीपक कुमार प्रजापति अजय कुमार गुप्त, सनूप कुमार, अखिलेश यादव एवं आर्दश पाठक कार्यालय से ओंकारनाथ मिश्र के साथ ही साथ विभिन्न विकास खंडो से आए हुए दर्जनों युवा मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here