उरई (जालौन)। जेपीएल (जालौन प्रीमियर लीग) के दूसरे सीजन का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। एसडीएम विनय मौर्य ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। उद्घाटन मैच प्रभाकर एकेडमी उरई व किंग्स लीजेड औरैया के बीच खेला गया। जिसमें प्रभाकर एकेडमी उरई विजेता रही।
जालौन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने की और मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विनय मौर्य मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां लोगों का मनोरंजन होता है तो दूसरी और खेल प्रतिभाओं को भी बढ़ावा मिलता है। ऐसे ही खिलाड़ी प्रदेश फिर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं। कार्यक्रम को लेकर उन्होंने आयोजकों की भी सराहना की। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि जालौन में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। इसके लिए जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वह सहयोग के लिए तैयार हैं। उद्घाटन मैच में एसडीएम विनय मौर्य ने टॉस कराया। प्रभाकर एकेडमी उरई की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। जिसमें अक्षय प्रताप ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमाया। सुयश उपाध्याय ने आतिशी पारी खेलते हुए नौ गेंदों में 18 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के जमाए। औरैया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर में 117 रन पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। दूसरी पारी में खेलने उतरी किंग्स लीजेंड औरैया की शुरूआत अच्छी रही। जहीरउद्दीन ने 23 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। लेकिन किग्स लीजेंड के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को भुना नहीं पाए और नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे। हालांकि अंतिम क्षणों में मैच रोमांचक हो गया। लेकिन प्रभाकर एकेडमी के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा। गेंदबाजों ने 18.4 ओवर में 111 रनों पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। रोमांचक मैच में दर्शक भी रोमांचित नजर आए।
Also read