ट्रैक्टर ट्रॉली की ओवरस्पीड पर कड़ी कार्यवाही के आदेश

0
21

उरई (जालौन)।जनपद में ट्रैक्टर ट्रॉली की ओवर स्पीड के बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लगातार इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि ट्रैक्टर ट्रॉली की ओवर स्पीड पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जनपद में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें और इस पर प्रभावी कार्रवाई करें, ताकि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि यदि ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर स्पीड पाई जाती है, तो वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को अतिरिक्त निगरानी रखने का आदेश भी दिया गया है। यह कदम सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, जिससे जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान की जा सके। प्रशासन की ओर से यह एक सख्त संदेश है कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here