महोबा । शासी निकाय जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों पल्स पोलियो कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव समीक्षा, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पीएमएसएम दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी रोग अभियान आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद के सभी एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं एफआरयू की क्रियाशीलता तथा लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 24 घंटे तक रोकने सहित गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशाराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।
Also read