उरई (जालौन)। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन जिला उद्योग केंद्र एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्थान श्री बजरंग होटल जिला परिषद रोड उरई में किया गया।सहायक आयुक्त उद्योग श्री शरद सिंह जी ने उपस्थित सभी को योजना के बारे में जानकारी दी। लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की बैंक या अन्य लोन संबंधित समस्या हो तो विभाग में संपर्क कर सकते हैं। आप सभी की समस्या को तत्काल मौके पर उच्च अधिकारियों द्वारा संपर्क कर निस्तारण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाकर देश की अर्थव्यवस्था में अपना अपना योगदान देना है। उत्कृष्ट व्यापारिक सेवाओं के लिए सहायक अधिकारी द्वारा जिला कोषाध्यक्ष श्री रोहित अग्रवाल जी को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अरुण त्रिपाठी जी जिला महामंत्री श्री प्रदीप द्विवेदी जी श्री संजीव सिपोलिया जी जिला महामंत्री संगठन श्री बबलू दुबे जी जिला उपाध्यक्ष श्री बलवीर जादौन जी श्री धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ जी जिलाध्यक्ष महिला बिंग श्री मती निशा राजपूत जी जिला मंत्री श्री अंकित त्रिपाठी जी नगर उपाध्यक्ष श्री रमेश यादव जी युवा नेता श्री गौरव राठौर जी श्री उत्कर्ष गुप्ता जी एवं अन्य बंधु उपस्थित रहे।व्यापार मंडल द्वारा सहायक आयुक्त उद्योग श्री शरद सिंह की को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
हमारा उद्देश्य व्यापारी और उद्यमियों की मदद करना और उनको आत्मनिर्भर बनाना-संतोष गुप्ता
Also read