सिद्धार्थनगर। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत सेवा निवृत्त कार्मिक को संविदा के आधार पर 65 वर्ष की आयु सीमा तक अथवा पूर्णकालिक (सेवा/स्थानान्तरण/प्रतिनियुक् ति) कार्मियों की तैनाती होने, जो भी पहले हो, के लिए सेवायें प्रदान करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 17 फ़रवरी समय 4 बजे अपरान्ह तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवेदनपत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। कनिष्ठ सहायक, पद की संख्या-1, वेतन/मानदेय/पारिश्रमिक-सेवा निवृत्त कार्मिक की संविदा के आधार पर चयन, इस शर्त के अधीन किया जायेगा कि सेवा निवृत्त कार्मिक को संविदा के रूप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिक के अन्तिम आहरित वेतन में से शुद्ध पेन्शन की धनराशि (राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो) को घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर प्रतिमाह मानदेय, देय होगा। जिला न्यायालय/केन्द्र सरकार/राज्य सरकार/ सरकारी संस्था/सरकारी विभाग/बोर्ड इत्यादि के समान कार्यानुभव रखने वाले सेवा-निवृत्त कर्मचारी। नोट-जिला न्यायालय से सेवा निवृत्त कर्मचारी को वरीयता दी जायेगी। आवेदन करने के लिए आयु 1 फरवरी 25 को 60 से 65 वर्ष के बीच होगी। 31 जनवरी तक सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारीगण ही, आवेदन के अर्हय होगें।
उपरोक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र (जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, स्व-प्रमाणित फोटो एवं सम्पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर आदि स्पष्ट उल्लेख हो) के साथ आवश्यक अभिलेख, यथा शैक्षिक प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, सेवा-निवृत्त पेन्शन प्रपत्र इत्यादि संलग्न कर, कार्यालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर के पते पर प्रेषित करें। अन्तिम तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले, किसी भी आवेदनपत्र पर विचार नही किया जायेगा। चयन हेतु गठित समिति के अध्यक्ष को, समस्त आवेदन-पत्रों को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा। साक्षात्कार कार्य हेतु अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर सूचना दी जायेगी।
उक्त जानकारी पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिद्धार्थनगर अरविन्द राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।
Also read