गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र के भीमापार निवासी तान्या किन्नर को 19 मार्च 2023 को बदमाशो ने गाही रिठूआखोर मार्ग पर गोली मार कर घायल कर दिया था। जिसमें किन्नरों की सरगना किरन,प्रिया किन्नर रणविजय यादव,रवि यादव,दुर्गेश मद्धेशिया, और कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। जिससे सभी अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं। वर्तमान समय में किन्नरों की सरगना किरन गैग बना कर अपराध करने में सक्रिय थी। जिस पर पुलिस ने गैंगस्टर की कारवाई किया। लेकिन बार बार कोर्ट के नोटिस देने के बाद हाजिर नहीं हो रही थी। पुलिस ने पूर्व में डूग्गी मुनादी और नोटिस चस्पा कर 30 दिन के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था। अभियुक्त द्वारा हाजिर न होने पर जिलाधिकारी के आदेश पर थानेदार विशाल उपाध्याय, के साथ पुलिस बल ने नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी के मौजूदगी में गैंगस्टर की अभियुक्त किरन किन्नर पुत्र चंद्र बहादुर निवासी बरदहीया थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर के घर पर जाकर संपत्ति की कुर्की किया। जिसकी कीमत 25 लाख के करीब बताई गई है।
गैंगस्टर की अभियुक्त किन्नर किरन की 25 लाख की संपति को पुलिस ने किया जब्त
Also read