वृद्धाश्रम का एडीजे/सचिव ने किया निरीक्षण

0
22

ललितपुर। जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार पाराशर के निर्देशानुसार एडीजे/सचिव यशवन्त कुमार सरोज ने रामनगर स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम का औचक निरीक्षण किया। एडीजे/सचिव की विजिट में वृद्ध पुरूष, महिला कक्षों, भोजनशाला का निरीक्षण किया। भोजनशाला में साफ-सफाई  पायी गयी तथा मीनू के अनुसार राजमा की सब्जी, चावल, रोटी परोसी गयी। संस्थान में कुछ कमियां पाई गई केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि कमियों का सुधार करें। पं.दीनदयाल उपाध्याय वृद्वाआश्रम की विजिट के समय केयरटेकर/प्रबंधक दामोदर, सेवादार स्नेहलता निगम, रूपेश, अजय बहादुर, ज्योति, शमाबानो नर्स व न्यायालय से रोहित राठौर, विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here