ललितपुर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्त पोषित बाबा झूमरनाथ किसान उत्पादक संगठन का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम बुरौगांव (बार) स्थित कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह एवं विशेष अतिथि ललितपुर पॉवर जनरेशन कंपनी (एलपीजीसीएल) के प्रेसीडेंट मनोज मेहता रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक ने बताया की सामूहिक पहल से कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी, लागत में कमी, बाजार तक सामूहिक पहुँच के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव लाने में किसान उत्पादक संगठन महती भूमिका निभा सकता है। नाबार्ड एवं बजाज फाउंडेशन मिलकर लोगों की भागीदारी से आने वाले समय में बेतहर परियोजनाएं लागू करने हेतु संकल्पित हैं। इस अवसर पर बजाज पॉवर प्लांट के प्रेसीडेंट मनोज मेहता ने बताया की आने वाले वर्षों में इस पहल के बहुत ही सकारात्मक परिणाम किसानों को सशक्त कर उनकी आजीविका बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने बजाज ग्रुप की सीएसआर के माध्यम से क्षेत्र के कृषक समुदाय की तरक्की में योगदान हेतु प्रतिबद्धता दोहराई। डी.डी.एम.नाबार्ड सलिल कुमार अर्कवंशी ने बजाज फाउंडेशन एवं नाबार्ड के संयुक्त सौजन्य से बार ब्लॉक में संचालित विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए किसान बंधुओं से आग्रह किया की सभी को एफपीओ की सदस्यता लेते हुए आगामी समय में होने वाले संभावित योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। समारोह को सम्बोधित करते कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ के हेड सह मुख्य वैज्ञानिक हुए डा.बी.एस.किरार ने बताया की कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों में हो रहे नए-नए अनुसन्धान, तकनीकी हस्तांतरण, सरकारी योजनाओं का लाभ आम किसानों तक पहुंचाने में एफपीओ एक बेहद कारगर एवं प्रभावी मंच है। साथ ही सरकार के तमाम विभाग इनके सशक्तिकरण एवं क्षमतावर्धन हेतु कृतसंकल्पित हैं। एलपीजीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट राजीव श्रीवास्तव ने बताया की सहभागी रूप के किसानों की जरूरतों एवं संसाधनों का विश्लेषण कर एक बेहतर बिजनेस प्लान के माध्यम से विभिन्न प्रकल्पों से किसान काफी तरक्की कर सकते हैं। उन्होंने कन्वर्जेन्स का महत्व भी प्रतिपादित किया। इस विशेष अवसर पर बजाज फाउंडेशन के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर राजेन्द्र सिंह खतेडिय़ा ने बताया की आज के बदलते एवं प्रतिस्पर्धात्मक समय में किसान उत्पादक संगठन की प्रासंगिकता एवं जरुरत पर बल देते हुए अधिक से अधिक किसानों को इससे जुडऩे का आव्हान किया। सी.ई.ओ. एवं अध्यक्ष ने किसान उत्पादक संगठन को सफल एवं संवहनीय बनाने हेतु आगामी कार्ययोजना की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट पी.के. सिंह ने बताया की नाबार्ड द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से किसानों के जीवन स्तर में सुधार हेतु जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वह बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने बजाज फाउंडेशन एवं नाबार्ड के संयुक्त सौजन्य से और भी नयी-नयी परियोजनाओं की जरुरत पर बल दिया एवं सभी किसानों एवं आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण अवसर एलपीजीसीएल के वाइस प्रेसीडेंट अविनाश कुमार, अनुराग चौबे, हनुमान सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ के वैज्ञानिक डा.एस. के. जाटव, डा.आई.डी. सिंह, डा.सत्येंद्र कुमार, बजाज फाउंडेशन के उमाकांत सुड़ेले, प्रमोद पटेरिया, रामेश्वर यादव, मनीष सिंह, पंकज महथा, निर्भान सिंह, राजवेन्द्र सिंह, संदीप कटारे, नाथूराम राजपूत, अंकेश जोशी, चेन सिंह जोधा, सचिन सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बार विकास खंड के 30 गाँवों के 300 से अधिक कृषक, एफ.पी.ओ. के अध्यक्ष सोबरन सिंह, समस्त डायरेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत सुड़ेले, ग्राम प्रधान करतार सिंह यादव, मौजीलाल कुशवाहा, ज्ञानचंद अहिरवार, संतोष पुरोहित एवं पूर्व प्रधान किशोरीलाल रजक एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बजाज फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद पटेरिया द्वारा किया गया।
किसान उत्पादक संगठन एफ.पी.ओ. का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न
नाबार्ड एवं बजाज फाउंडेशन की संयुक्त पहल
किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम दिलाने का प्रयास (अजय श्रीवास्तव)
Also read