संस्था के स्थापना दिवस पर सरस्वती पूजन एवं बसांतोत्सव और निराला जंयती का भव्य आयोजन

0
20
संभल अवधनामा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम [पंजी] के स्थापना दिवस  पर सरस्वती पूजन,  वसंतोत्सव एवं निराला जयंती का समारोह भव्यता पूर्वक आर्य समाज मंदिर मोहल्ला ठेर में आयोजित हुआ। समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा सामूहिक सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुर कंठ से सर्वप्रथम महाकवि निराला द्वारा रचित सरस्वती वंदना वर दे वीणा वादिनी वर दे तथा जयतु जयतु जयतु मां भारती भारत वंदना प्रस्तुत की । मंत्री श्रीमती प्रतिज्ञा गर्ग ने  गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की। स्थापना दिवस के प्रभारी प्रायोजक निर्देशक श्री संजय कुमार गुप्ता ने सभी का हार्दिक स्वागत किया तथा संस्था के प्रकल्पों से जुड़ने का आवाहन किया। महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि संस्था गौ सेवा, बालिका शिक्षा सहायता और हिंदी प्रतिभा सम्मान तथा शिक्षक शिरोमणि सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित कर मातृभाषा की उन्नति में संलग्न है। इस अवसर पर अपना वक्तव्य देते हुए संस्थापक डॉक्टर डी एन शर्मा ने कहा की बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का धरती पर अवतरण हुआ था, इसी कारण देश के विभिन्न भागों में इस अवसर पर सरस्वती पूजा के विशाल आयोजन होते हैं मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं जो प्रत्येक व्यक्ति के अंदर ज्ञान का विस्तार करती हैं। समारोह अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार शर्मा जी ने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने ऋतुओं में स्वयं को वसंत ऋतु कहा है ,यही कारण है कि छह ऋतुओं में  वसंत का स्थान सर्वोपरि है , वसंत हमें आगे बढ़ने और पराक्रम करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री मनीष पवार ने कहा कि वसंत में सरस्वती पूजन हमारी प्राचीन प्रथा का अंग है । समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार भगत जी ने छायावाद के प्रमुख स्तंभ महाकवि निराला की प्रसिद्ध कविता वह तोड़ती पत्थर सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए मंच संचालक श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने निराला जी की प्रसिद्ध कविता ‘वह आता दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता’ भिक्षुक नामक कविता सुनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया  श्रीमती शालिनी रस्तोगी ने ‘देखो वसंत ऋतु है आई बागों में कलियां मुस्काईं ‘ कविता सुनाकर सभी को आनंदित किया डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने निराला जी की प्रसिद्ध कविता ‘सखी वसंत आया ,भरा हर्ष वन के मन, नवोत्कर्ष   छाया, सखी बसंत आया’। सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।प्रख्यात युवा कवि श्री अतुल कुमार शर्मा ने ‘गायब इस संसार में मन के सच्चे मीत इसलिए मिलते नहीं आज बसंती गीत’ कविता सुनाकर वसंत का स्वागत किया। श्रीमती पूनम शुक्ला ने ‘पतझड़ का मतलब है फिर बसंत आना’ कविता सुनाकर सबको मोहित कर लिया।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना गायन प्रतियोगिता में . सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल .ने प्रथम तथा . बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल.ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।   सरस्वती वंदना नृत्य प्रतियोगिता में . सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल.ने प्रथम तथा . बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल.ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । दोनों टीमों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बी इंटर कॉलेज सराय तरीन संभल इंटर ने प्रथम, बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संभल  द्वितीय, अल कदीर इंटर कॉलेज मंडी किशन दास सराय संभल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त  करने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि श्री मनीष पंवार को भी संस्था का अंग वस्त्र एवं  माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता  प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार शर्मा ने की समारोह के प्रायोजक संजय कुमार गुप्ता रहे तथा संचालन श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने किया। सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने किया ।
इस अवसर पर श्रीमती पूजा शर्मा श्रीमती पूनम रेनू तिवारी श्रीमती श्वेता तिवारी श्री संजय कुमार गुप्ता डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा श्री नवीन कुमार शर्मा श्री अतुल कुमार शर्मा श्री सुभाष चंद्र शर्मा  श्री सुशील कुमार भगत जी श्री चौधरी प्रवीण सिंह डॉक्टर विकास यादव डॉक्टर अमृतेश अवस्थी डॉ नवीन यादव डॉक्टर नेमपाल डॉ अजय श्रीमती निशि चाहल कुमारी वैष्णो कुमारी भावना कुमारी अंजली विशाखा दक्ष श्री रविकांत शर्मा श्री विशेष कुमार शर्मा श्री मनीष गुप्ता श्री संजय कुमार अग्रवाल श्री तुषार शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here