मुकेश कुमार राज अध्यक्ष निर्वाचित
ललितपुर। विगत सत्ताईस जनवरी को श्रीवर्णी जैन इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य परिषद की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन प्रधानाचार्य परिषद का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार राज प्रधानाचार्य महामना मदनमोहन मालवीय इण्टर कालेज गुढ़ा को निर्वाचित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु अजब सिंह प्रधानाचार्य श्रीवर्णी जैन इण्टर कालेज, मंत्री पद के लिए किशन लाल चौधरी जिला परिषद इण्टर कालेज पाली, कोषाध्यक्ष पद के लिए मानवेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य जिला परिषद इण्टर कालेज नाराहट एवं संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता प्रधानाचार्य सी.वी गुप्ता इण्टर कालेज महरौनी को निर्वाचित किया गया। उक्त निर्वाचन का समर्थन बैठक में उपस्थित जिले के समस्त प्रधानाचार्यों ने किया।
Also read