सिद्धार्थनगर। महोत्सव-2025 के अन्तिम दिन रविवार को पंचायती राज विभाग के योजनाओं विषयक गोष्ठी के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद, जगदम्बिका पाल द्वारा विशिष्ट अतिथि सदस्य, विधान परिषद सुभाष यदुवंश, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन ललित शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ताकिब रिजवी, जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया। गोष्ठी के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब पंचायती राज व्यवस्था मजबूत हो, गाॅव सशक्त हो। ग्राम प्रधानों निरन्तर गाॅव को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए प्रयास कर रहे है, जो धरातल पर दिख रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों में तालाब पोखरे धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे थे। उनके जीर्णाेधार के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा तालाब, पोखरों, जलाशयों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। उनके इस संकल्प को पूरा करते हुए ग्राम प्रधानों द्वारा अमृत सरोवरों का सुन्दरीकरण कराया गया है। जिसमें जल संरक्षण कर कृषि व अन्य उपयोग में लाया जा सके। पजनपद के 14 विकास खण्डों में एक-एक स्टेडियम बनाने के लिए केन्द्र सरकार से बजट दिलाने के लिए प्रयास करूंगा।प्रधानमंत्री जी द्वारा जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय आदि से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। सदस्य, विधान परिषद, उप्र सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधान ही ग्राम पंचायत की आत्मा है गाॅव के हितों की रक्षा ग्राम प्रधान ही करते है सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन स्थापित कराया गया है। जहाॅ पर गाॅव के लोगों के कार्यों एवं भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कराया जा रहा है, जो ग्राम प्रधान उत्कृष्ठ कार्य कर रहे है उन्हे जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित कर सम्मानित किया जा रहा है। ग्राम प्रधानगणों की जो भी समस्याए है मुझे अवगत करा दे ताकि उनकी समस्या का समाधान कराया जा सके। ग्राम प्रधानगण, ब्लाक अध्यक्ष को बधाई दिया गया।
जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
प्रदेश अध्यक्ष, ग्राम प्रधान संगठन ललित शर्मा ने सभी ग्राम प्रधानों, ब्लाक अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में कुछ समय पहले अच्छी सड़के व नालियाॅ नही थी, आज बहुत परिवर्तन हुआ है। ग्राम प्रधानों की जो भी समस्याए है उनके निस्तारण के लिए ग्राम प्रधान संगठन कार्य करेंगे। प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ताकिब रिजवी, प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा ने ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के कार्यों, गाॅव में साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों को पूर्ण कराये। ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। गोष्ठी के अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, एडीपीआरओ, ग्राम प्रधानगण, ब्लाक अध्यक्ष, पंचायत सहायक, खण्ड प्रेरक आदि उपस्थित रहे।
Also read