सोशल मीडिया पर झूठी विडियो वायरल करने वाले युवक गिरफ्तार

0
14

संभल अवधनामा  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तानी मौलवी से की गयी वार्ता की झूठी विडियो वायरल करने वाले युवक गिरफ्तार किया गया है  पुलिस ने   ग्राम मिर्जापुर नसरूल्लापुर थाना बहजोई निवासी मौ आकिल पुत्र आलम को गिरफ्तार किया है

दिनांक 24.11.2024 को मा) न्यायालय के आदेशानुसार गठित टीम द्वारा जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। जिसमें मौ० आकिल नामक व्यक्ति द्वारा पाकिस्तानी मौलवी इन्जिनीयर मौहम्मद अली मिर्जा से बात करते हुए जामा मस्जिद पर गैर मुस्लिम द्वारा कब्जा करने तथा भीड़ मे इकट्ठा लोगो द्वारा की गयी फायरिंग, आगजनी व उपद्रव में मारे गये लोगो को शहीद कहे जाने जैसी वार्ता की विडियो वायरल की गयी थी। जिससे आमजन मानस में रोष की भावना परिलक्षित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में उ0नि0 श्री आशीष कुमार तोमर द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2025 धारा 152/196 भारतीय न्याय संहिता बनाम मौ) आकिल पंजीकृत किया गया था। मौ) आकिल उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here