गुरु गोरक्षनाथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 7 फरवरी को-ल

0
22
र्डपुर खण्ड के 6 स्थानों पर आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 
पीजीआई लखनऊ, केजीएमयू तथा मेडिक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आगामी 7 फरवरी को बर्डपुर खण्ड के कई स्थानों पर गुरु गोरक्षनाथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को बर्डपुर नगर में एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उक्त स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार कर लोगों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीवनयन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जनपद के नेपाल सीमा से लगे विभिन्न विकास खण्डों में ऐसे परिवार जो गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने बीमारियों का समुचित इलाज नहीं करा पाते हैं, ऐसे परिवारों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक वर्ष निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आगामी फरवरी माह में कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 फरवरी को बर्डपुर खण्ड के ककरहवा, बभनी, नन्दनगर, धनगढ़वा, रक्सेल(भरवलिया मंदिर परिसर) तथा बजहा में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर लग रहा है । जिसमें पीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, मेडिकल कालेज लखनऊ, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर तथा मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी तथा गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों को उपचार हेतु उचित परामर्श भी दिए जाएँगे। बैठक में विभाग सह कार्यवाह हरिश्चंद्र अग्रहरि ने आह्वाहन करते हुए कहा कि उक्त स्वास्थ्य शिविर हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए एक बेहतर अवसर है जहाँ पीजीआई लखनऊ जैसे बड़े अस्पतालों के डाक्टर हमारे गाँवों में आकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
इस दौरान जिला प्रचारक विशाल कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियाँ बताते हुए सफल आयोजन की अपील की ताकि इसका लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा दीपक मौर्या, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, जिला संयोजक सीमा जागरण मंच अर्जुन चौधरी, प्रहलाद गुप्ता, विवेक गोस्वामी, बीपी गुप्ता, पवन पाठक आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here