अवधनामा बाल अपराधों के खिलाफ जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन ऋभू का विश्वव्यापी अभियान सम्भल में लगातार चल रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को अभियान को गति प्रदान करते हुए एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन और जिला प्रोबेशन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के सहयोग से सेवा पब्लिक स्कूल पाली में संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और लोगों को बाल अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई और बताया की हमारे आसपास हो रहे किसी भी बाल अपराध की जानकारी संबंधित नंबरों जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस 112 पर देनी है। जिससे की 2026 तक जनपद सम्भल को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है इसको जड़ से खत्म करने के लिए हम सबको मिलकर अबाज उठानी होगी, इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सत्यपाल सिंह, सेंट मरियम स्कूल के मैनेजर विजय टाइटलर, नारी उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह और टीम के फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली वारसी, सिराज अहमद स्कूली बच्चे एवं बड़ी तादाद ग्रामीण मौजूद रहे।
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के तहत चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
Also read