Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यो में करें...

स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यो में करें सहयोग

भनवापुर में ब्लाक टाक्स फोर्स की बैठक में बीडीओ ने दिया निर्देश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को ब्लाक टाक्स फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खाद्य एवं रशद विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार,स्वास्थ्य,पंचायती राज,के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने प्रतिभाग किया।बीडीओ ने उपस्थित लोगों को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों क्षय रोग उन्मूलन अभियान,वीएचएसएनडी टीकाकरण आदि में सहयोग कर शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
आलोक दत्त उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हो रहे आरआरसी भवन, एमडीएम सेड आदि के निर्माण में तेजी लाएं साथ ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य समय से पूरा करें। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सभी जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले टीकाकरण शिविर व क्षय रोग उन्मूलन अभियान के स्क्रीनिंग का नोडल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने जल्द बच्चों का अपार आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।अधीक्षक सीएचसी सिरसिया डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि गांवों में लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ ही संभावित लोगों का बलगम का जांच कराने के लिए सीएचसी पर भेजने की बात कही।बीएमसी सूर्यदेव सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से अभिभावकों का बैठक कर टीकाकरण से इंकार परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।इस दौरान सीडीपीओ संजय गुप्ता,पूर्ती निरीक्षक दीपचंद्र, जय प्रकाश, प्रतीक रावत, रण विजय यादव, विनय भारती आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular