जलालपुर अंबेडकरनगर बीते दिवस कपडे की दुकान से हुई लाखो की चोरी के मामले मे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाजितपुर पक्के पुल के पास से एक चोर को गिरफ्तार कर उसके मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखे हुए दो लाख पचास हजार रुपए नगद बरामद कर जेल भेज दिया। पकड़े गए चोर की पहचान नगपुर निवासी लालू मद्धेशिया के रूप में हुई। पूछताछ में बताया कि मैं गोयल साड़ी सेंटर में नौकरी करता हूं 24 जनवरी की रात्रि में मैंने शटर का ताला खोलकर दो लाख 95 हजार रुपए चुरा लिया था। उसके बताने पर पुलिस ने उसके मोटरसाइकिल के डिग्गी से दो लाख पचास हजार रुपए जो बैग में रखा था बरामद किया। उसने बताया कि शेष पैसा घरेलू कार्य में खर्च हो गया है । कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक योगेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य आरक्षी मौजूद रहे।