बोस दा राष्ट्रनायक विषय पर संगोष्ठी एवं राष्ट्र सेवा शपथ समारोह का शानदार आयोजन

0
10

अमरोहा अवधनामा आजादी के महानायक माँ भारती के वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती “पराक्रम दिवस” पर वेंकटेश्वरा में ‘बोस दा राष्ट्रनायक’ विषय पर संगोष्ठी एवं ‘राष्ट्र सेवा शपथ’ समारोह का शानदार आयोजन |

-वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार काम करते हुए राष्ट्र सेवा की शपथ दिलायी |
-नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसा दूरद्रष्टा राष्ट्रनायक एवं ब्रिटिश हुकूमत की जड़ों को हिलाने वाला उनके समकालीन कोई नही- श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष वेंकटेश्वरा समूह |
-यदि हर भारतवासी नेताजी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा के यज्ञ में अपने प्रभावी योगदान की आहुति दे तो ये देश जल्द ही दुनिया का सिरमौर होगा- डा. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय |
-आइये हम सब मिलकर अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में रहते हुए राष्ट्र सेवा के शानदार कार्यों द्वारा अपने आजादी के हीरोज को सच्ची श्रद्धांजलि दे-प्रो. (डा.) कृष्णकांत दवे, कुलपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान |
-राष्ट्र सेवा से बड़ा कोई धर्म नही एवं मातृभूमि से बढ़कर कोई स्वर्ग नही, जिस दिन हमने ये जान लिया उसी दिन से सारी दुनिया आपको मानने लगेगी- डा. मधु चतुर्वेदी विख्यात कवियित्री, साहित्यकार एवं अध्यक्ष वेंकटेश्वरा कल्चरल प्रकोष्ठ |
-आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में माँ भारती के वीर सपूत एवं आजादी के रणबांकुरे आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर “बोस दा राष्ट्रनायक” विषय पर संगोष्ठी एवं “राष्ट्र सेवा शपथ” कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान, प्रबंधन, प्रशासन, अतिथियों एवं वक्ताओं ने उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नेताजी के द्वारा देश की आज़ादी के लिए किये गए संघर्षों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र सेवा की शपथ दिलायी गयी |
-श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के परेड ग्राउंड में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’  पर आयोजित ‘बोस दा राष्ट्रनायक’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी एवं ‘राष्ट्र सेवा शपथ समारोह’ कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियित्री डा. मधु चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. कृष्णकांत दवे आदि ने माँ भारती एवं नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया |
-अपने सम्बोधन में समूह अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि ने कहा कि नेताजी जैसा दूरद्रष्टा, राष्ट्रभक्त एवं आजादी के लिए सर्वत्र न्यौछावर करने वाले विरले ही होते है, जिन्होंने बिना किसी सहायता के ब्रिटिश हुकूमत को लोहे के चने चबाने के लिए तीन माह के अल्प समय में स्वयं ट्रेनिंग देकर चालीस हजार (40000) पुरुष एवं महिला लड़ाकों की सेना “आजाद हिन्द फौज” का गठन कर अंग्रेजों के माथे पर पेशानी में बल डालने का काम किया |
-वेंकटेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डा. राजीव त्यागी ने कहा कि ऐसे महान राष्ट्रभक्त को आज उनकी जयंती पराक्रम दिवस पर यही सच्ची श्रद्धांजली होगी कि हम जातिवाद, क्षेत्रवाद, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्यक्षेत्र में शानदार कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान दे | आज उनकी जयंती पर पूरे राष्ट्र के साथ वेंकटेश्वरा परिवार उनको नमन करता है |

-पराक्रम दिवस पर आयोजित “बोस दा राष्ट्रनायक” संगोष्ठी एवं “राष्ट्र सेवा शपथ समारोह” को कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, डीन नर्सिंग डा. एना ब्राउन ने भी सम्बोधित किया | इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डे, डा. राजेश सिंह, डा. टी.पी.सिंह, डा. दिनेश गौतम, डा. आशुतोष गौतम, डा. ज्योति सिंह, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. मंजरी राणा, डा. राजवर्धन सिंह, डा. एस वाल्टर, डा. अनुषा कर्णवाल, प्रतिमा, नीमा, पूजा एरी, डा. स्नेहलता गोस्वामी, सुमंदीप कौर, स्मिता, हरप्रीत, हिमानी चौहान, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शानदार संचालन नर्सिंग विभाग के डा. मनीष शर्मा ने किया |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here