अम्बेडकरनगर कल रात लगभग 7:00 बजे गोहन्ना बाईपास के पास एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए उपचार के बावजूद व्यक्ति की हालत गंभीर बनी रही और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, और उसकी लाश फिलहाल जिला अस्पताल में सुरक्षित रखी गई है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस मृतक को पहचानता हो या उसके परिवार के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस या जिला अस्पताल में संपर्क करें, ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके।
Also read