सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर वालीबाल टूर्नामेंट में सदैव शिरकत कर अपने खेल कला से लोगों का मनोरंजन करते रहे अंतरराष्ट्रिय वालीबाल खिलाड़ी जैनुल आब्दीन के निधन से सिद्धार्थनगर जिले के खेल प्रेमी गमगीन हैं। जगह जगह उन्हें श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम आयोजित हुए।
अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी ज़ैनुलआब्दीन साहब गुरुवार को गोरखपुर के गोरखनाथ स्थित अपने आवास पर दोपहर 12बजे आखिरी सांस ली।वो करीब 85 वर्ष के थे। गुरुवार की शाम को ही उन्हें गोरखपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
ज़ैनुलआब्दीन साहब का जन्म 1940 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के गहमर गावँ में हुआ था ।उनकी बचपन से ही वॉलीबाल खेल में रूचि थी। अपनी प्रतिभा के बल पर उत्तर प्रदेश की पुलिस सेवा में खेल कोटे से भर्ती होकर उत्तर प्रदेश की टीम में चयनित हुए। उनके शानदार खेल के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ । उन्होंनें 1972 में भारत और वर्मा के टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया।
31 दिसम्बर 1998 में 26 वीं वाहिनी पी0 ए0 सी0 जनपद गोरखपुर से कंपनी कमांडर के पद से सेवा निवृत्ति हो कर गोरखनाथ स्थिति अपने आवास पर रहने लगे थे ।
सेवानिवृत्त के बाद भी वो वॉलीवाल के प्रति समर्पित रहे।वालीवाल खेल के प्रोत्साहन हेतु जीवन के अंतिम दिनों तक समर्पित रहे। देश प्रदेश में आयोजित होने वाले वॉलीबाल के हर आयोजन में वो शिरकत करते थे। वॉलीबॉल खेल को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है ।
वे भारत नेपाल सीमा पर स्थिति कस्बा बढनी,सिद्धसर्थनगर , उत्तर प्रदेश के अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हर साल आया करते थे । वे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में कई वर्षो तक तदर्थं प्रशिक्षक भी रहे । स्व. मेज़र डॉक्टर एन0 डी0 शर्मा जिन्हे वॉलीवाल खेल का भीष्म पितामह कहा जाता है वो भी ज़ैनुल अब्दीन साहब से बहुत प्रभावित रहते थे। उनकी ईमानदारी एवं लगन को देखते हुये डा शर्मा ने उनको कई बार प्रदेश की सब जूनियर , जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में चयन कर्ता के रूप में नामित किया था ।
उनके जनाज़े में बड़ी तादाद में वॉलीबाल खिलाड़ियों , ,सामाजिक कार्यकर्ताओं,खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
उनके निधन पर विष्णु सिंह, संकटा सिंह ,ज़हिरूल्ला खान , अजय राय, मुकेश सिंह , धर्मेंद्र सिंह , विनोद सिंह , कानपुर के सुनील कुमार तिवारी, राजेश दुबे , धीरेंद्र सिंह बलरामपुर के मो0 हसन कुरैशी , लखनऊ के संजय सिंह, अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मो. इलियास , आनन्देश्वर पांडेय । गाज़ीपुर के जुगनू वारसी,बस्ती से बंस गोपाल मिश्रा ,सिद्धार्थनगर के मु इब्राहिम,अकील अहमद ,निज़ाम अहमद,सगीर ए खाक़सार ,जुग्गी राम राही, विनय शर्मा ,जमाल अहमद,ओमकार गुप्ता, करम हुसैन इदरीसी, आदि ने खिराज ए अकीदत पेश किया है।
Also read