अवधनामा ब्यूरो
गोरखपुर । विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी सफलता के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए तमाम नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं । इन्हीं नामों में से एक नाम गोरखपुर के सांसद वह फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का भी है । योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूर्वांचल के हिंदू समुदाय के साथ मुस्लिम समुदाय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया हैं जिसकी शुरुआत होली के दिन शोभा यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ को माला पहनाकर वकील अहमद ने कर दी थी ।
इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने युवा नेता इरफ़ान की अगुवाई में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तोता मैनाशाह की मजार पर चादर चढ़कर दुआ की गई तो वही हिन्दू युवा वाहिनी द्धारा नाथों के नाथ देवाधिदेव बाबा मुक्तेश्वर नाथ जी महाराज का मिनी रुद्राभिषेक एवं पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदू युवा वाहिनी कालीबाड़ी नगर मंडल के प्रभारी संतोष वर्मा की अगुवाई में मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से यह आयोजन किया ।इस अवसर पर नाथों के नाथ देवाधि देव बाबा मुक्तेश्वर नाथ जी महाराज को 5 लीटर गाय का दूध, गंगा जल एवं मीठा शरबत से रुद्राभिषेक कराया गया साथ ही बाबा को भांग- धतूरा, बेलपत्र, मदार का माला इत्यादि सामग्रियों को अर्पित कर सामूहिक रुप से मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के वरिष्ठ व्यवसायियों ने बाबा से प्रार्थना किया कि योगी जी को मुख्यमंत्री बनवा दें जिससे उत्तर प्रदेश का बिना भेदभाव के समग्र विकास हो सके और समस्त जनता को न्याय, खुशी एवं अपना हक मिले, जैसा कि मोदी जी ने नारा दिया है, “सबका साथ – सबका विकास” का सपना पूरा हो सके । इस अवसर पर अपने संबोधन में मंडल प्रभारी संतोष वर्मा ने कहा कि देवाधि देव महादेव् बाबा मुक्तेश्वर नाथ के परिवार के सभी सदस्यों की सवारी नंदी जी, शेर, मोर, नागराज एवं चूहा आपस में परस्पर विरोधी होते हुए भी शिवजी सबको एक साथ मैनेज कर के सुख संतोष व प्रसन्नता से रहते हैं । उसी तरह शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ के शिष्य एवं भक्त, पीठ के महंत योगी जी समाज के सभी वर्गों को एक साथ प्रेमा अहिंसा एवं सुख से अपने मुख्यमंत्री बनने पर सब को एक समान अवसर देंगे । इस अवसर पर रत्नेश सर्राफ, घनश्याम दास सर्राफ, किशन जी सर्राफ, विपिन रस्तोगी, बलराम जी सर्राफ, संतोष जी सर्राफ, अजीत बरनवाल, मदन अग्रहरि, ईश्वर निषाद, अमित गुप्ता, लाल विश्वकर्मा, सौरभ दुबे, अनुराग गुप्ता, सोनू झा आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Also read