छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गयी

0
21

चन्दौसी (सभल) अवधनामा  पुलिस अधीक्षकश्री कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं को एन के बी एम जी कॉलेज चंदौसी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को यातायात संबंधित जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों को पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई ।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धनुमल तिराहा चंदौसी  पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग की गई और एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई ।
 कस्बा चंदौसी में यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने  ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए तथा रोड पर खड़े वाहनों के नो पार्किंग के चालान किए।इसके पश्चात यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने बी एम जी तिराहा चंदौसी से फव्वारा चौक चंदौसी तक अतिक्रमण को हटाया  और रोड पर खड़े वाहनों को हटाकर उनके नो पार्किंग के चालान किए । ट्रैक्टर ट्रॉली, बस ,ट्रक, इत्यादि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए तथा सभी वाहन चालकों को समझाया  कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।
यातायात पुलिस के विशेष अभियान दिनांक 1/1/2025 से 31/1/2025 तक के क्रम मेंअभियान के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे जो वाहन चलाते हुए मिले उनके चालान एम वी एक्ट की धाराओं में किए गए तथा उनसे यातायात नियमों का निबंध लिखवाकर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया और हिदायत देकर छोड़ दिया गया ।अभियान के क्रम में 280 वाहनों के चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किये गए।सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here