संभल अवधनामा जिला संभल समाजवादी पार्टी की बैठक कैम्प कार्यालय डी एम कार्यालय के पास एडवोकेट अशोक राणा जी आफिस में सम्पन्न हुई बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री छोटे लोहिया स्व जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि उन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा श्रद्धेय स्व जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पार्टी के चिंतक छोटे लोहिया ने देश में समाजवाद को मजबूत करने का काम किया उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए जनता के बहुत काम किये कई बार सांसद रहते हुए सदन में गरीब मजदूर अल्पसंख्यक मजलूम दलित की आवाज उठाने का काम किया जिला की मासिक बैठक में जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने सभी पदाधिकारी विधानसभा ब्लाक नगर अध्यक्ष से पी डी ए को मजबूत करने का आव्हान किया जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने छोटे लोहिया श्री मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो कर पी डी ए को मजबूत करें बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ नेता दो बार चंदौसी विधानसभा से प्रत्याशी रहे सतीश प्रेमी जी ने श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र जी को श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा की छोटे लोहिया श्री मिश्र छात्र जीवन से राजनीति कर देश में समाजवाद की स्थापना करने का काम किया
समाजवादी पार्टी की बैठक संपन्न हुई
बैठक में सभी ने श्रद्धेय नेताजी स्व श्री मुलायम सिंह यादव जी की प्रतिमा प्रयाग राज कुंभ स्थापित की उस पर अयोध्या के संत कहलाने वाले राजू दास दुवरा नेता जी पर की अभद्र टिप्पणी की उस की निंदा की एवं उन के खिलाफ कार्रवाई की जय गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये बैठक में संभल में पुलिस प्रशासन की कस्टडी में हुई इरफान मौत की जांच कर आरोपीयो पर कार्यवाही होनी चाहिए विधानसभा अध्यक्ष ताहिर उल्ला खान उमेश यादव शारदा यादव बारिषठ नेता लड्डन मियां सुनील यादव प्रदेश उपाध्यक्ष युवज सभा शोभित कुमार काका जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह युथफैजान शाही सद्दाम कुरेशी कमल शर्मा कृष्णा पाल सिंह अमरीष यादव विभोर अग्रवाल राम निवास दिवाकर सरजीत दिवाकर अशोक राणा मनोज शर्मा पप्पू शर्मा डा होराम सिंह शाहरूख खान कादिर राणा फरियाद सैफी प्रधान रियासत भाई कपिल देव सत्यभान यादव राहुल यादव बबन मोर्या मुसरफ भाई अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी संचलन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने किया.
Also read