सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय, सुल्तानपुर एवं उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में डॉ गिरिराज सिंह , आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 ,श्री संजय मिश्रा क्षेत्र 1, आबकारी निरीक्षक व डॉ संजय उपाध्याय क्षेत्र- 3 की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कादीपुर खुर्द ,खातिरपुर थाना कोतवाली कादीपुर में दबिश दी गई।उक्त अभियान में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुये लगभग 250किग्रा० मौके पर लहन नष्ट किया गया। 02अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। एक अभियुक्त गिरफ्तार क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले देसी ,विदेशी व बीयर दुकानों के साथ ही ईट भट्ठों, मैरिज लॉन तथा संदिग्ध ढाबों की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात टीम द्वारा अवैध शराब से होने वाले हानियों से संबंधित पोस्टर भी जगह- जगह चिपकाए गए तथा लोगों से अपील की गई कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।आबकारी टीम में आबकारी सिपाही शान, सूर्यकांत ,सूबेदार तथा वाहन चालक कलीम शामिल रहे।
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान
Also read