व्यायामशाला ने गुन्नौर जैन मंदिर में विराजमान कराई विशाल प्रतिमाएं

0
16

ललितपुर। आचार्य श्री विद्यासागर व्यायामशाला के स्वयं सेवकों ने हरियाणा सोनीपत में आचार्य सौरभ सागर महाराज के आशीर्वाद से स्थापित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गुन्नौर में विशाल प्रतिमाएं वेदिका पर विराजित कराई। जैन मंदिर में मूलनायक भगवान शांतिनाथ, भगवान पार्श्वनाथ, भगवान महावीर भगवान आदिनाथ की पद्मासन एवं खडगासन को व्यायामशाला के संरक्षक नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान के नेतृत्व में अभिषेक जैन, पंकज जैन, सपन जैन, सागर जैन, अंशुल जैन, अग्रिम जैन, अनुत्तर जैन, अनुराग जैन को विराजमान करने का सौभाग्य मिला। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गुन्नौर में प्रतिमाएं विराजमान कराए जाने पर जैन पंचायत से डा.अक्षय जैन, आकाश जैन, संयोजक सनत जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए, मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, प्रबंधक अशोक जैन, मनोज जैन, अजय जैन, विकास जैन, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, आनंद जैन, अजित जैन ने विद्यासागर व्यायामशाला के स्वयंसेवकों द्वारा मूर्ति वेदिका पर विराजमान कराए जाने में दिए गए योगदान की अनुमोदना की और ललितपुर जैन समाज को गौरव के क्षण बताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here