ललितपुर। बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला टैक्सी एसोसिएशन की ओर से रेलवे स्टेशन के मुख्य तिराहे पर श्रीश्री 1008 शिव मंदिर पर श्रद्धालु जन के बीच खीर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने खीर प्रसाद ग्रहण किया। प्रवीण दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को 22 जनवरी को पूरा एक साल हो गया। वर्तमान समय में राम मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर की पहली वर्षगांठ है। इस बीच पर पूरे देश से लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। साथ ही ललितपुर जनपद के विभिन्न मंदिरों में इस दिन अनेक कार्यक्रम सम्पन्न किये जा रहे है। आज पूरे देश में श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर है। इस अवसर पर जिला टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष छोटेलाल साहू ने बताया कि अयोध्या पावन नगरी में बने श्रीराम मंदिर को पूरा एक वर्ष हो गया है। बीते वर्ष 22 जनवरी, 2024 को मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। कार्यक्रम में प्रवीण दुबे, जिला टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल साहू, रावेंद्र साहू, महामंत्री कृष्णबिहारी मिश्रा, कोषाध्यक्ष रवि यादव, पत्रकार देवेंद्र साहू सहित समस्त टैक्सी यूनियन उपस्थित रहे।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण
श्रद्धालुओं ने किया खीर प्रसाद का वितरण सम्पन्न
Also read