एससी एसटी आयोग के सदस्य महिपाल बाल्मीकि पहुंचे ललितपुर

0
18
स्व.कामरेड रामसेवक फाउंडेशन अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने किया आयोग सदस्य का स्वागत
डा.भीमराव अम्बेड़कर पार्क में डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण की उठायी मांग

ललितपुर। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ के सदस्य महिपाल बाल्मीकि अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बुधवार को अपराह्न ललितपुर पहुंचे। ललितपुर पहुंचने पर आयोग सदस्य महिपाल बाल्मीकि का स्व.कामरेड रामसेवक फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के साथ बृजेश गुप्ता, एससी एसटी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप खटीक ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंट कर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। प्रशासन की ओर से आयोग सदस्य की अगुवाई करने के लिए नायब तहसीलदार घनेन्द्र तिवारी पहुंचे, जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोग सदस्य का ललितपुर में स्वागत किया।

रेलवे स्टेशन से आयोग सदस्य लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान स्व.कामरेड रामसेवक फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने आयोग सदस्य महिपाल बाल्मीकि को एक पत्र सौंपते हुये जेल चौराहा स्थित डा.भीमराव अम्बेड़कर पार्क में ही डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण जनहित में कराये जाने की मांग उठायी। उन्होंने आयोग सदस्य को दिये पत्र में बताया कि जेल चौराहा स्थित डा.भीमराव अम्बेड़कर पार्क के आसपास गंदगी का अम्बार लगा रहता है। जिस कारण यहां आने-जाने वाले राहगीरों व मोहल्लेवासियों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं। बताया कि यदि जिला प्रशासन प्रयास करे तो एक योजना बनाकर जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए डा.भीमराव अम्बेड़कर को समर्पित डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा सकता है, जो कि आवश्यक भी है। बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से जिले के युवाओं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे हैं को काफी सहयोग मिल सकेगा। इस दौरान अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here