बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों ने किया राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रतिभाग

0
18

ललितपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ के निर्देश के क्रम में सीएमओ के मार्गदर्शन में जनपद में कार्यरत 10 बैंक सखियों एवं 10 विद्युत सखियों को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु उपायुक्त (स्वत: रोजगार) के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान रवि दुबे, निधि शुक्ला, अभिनव शर्मा के साथ-साथ महेश रिछारिया, रोहित बेंजामिन, मृदुल श्रीवास्तव, ब्लाक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यशाला में आयुक्त एवं मिशन निदेशक के द्वारा उपस्थित बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों के उनके कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा किया गया एवं कार्य को और बेहतर अंजाम देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बैंक सखी एवं विद्युत सखी के कार्य में निरंतर प्रगति हेतु मिशन मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षण, कार्यशाला के आयोजन से उनके कार्य में निरंतर सुधार होगा। अवगत कराना है कि जनपद में वर्तमान में 62 बैंक सखी एवं 78 विद्युत सखी कार्यरत है। बैंक सखियों की जनपद के विभिन्न बैंकों में स्वयं सहायता समूहों के बचत खाता, बैंक क्रेडिट लिंकेज कराने में अहम भूमिका होती है। उक्त कार्यशाला में मिली जानकारी से बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों को कार्य में सहायता मिलेगी। उक्त कार्यशाला में बैंक सखियों एवं विद्युत सखियों को सुदामा पटेल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तालबेहट एवं अशोक पाण्डेय, ब्लाक मिशन प्रबंधक, बिरधा द्वारा प्रतिभाग कराया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here