मौदहा हमीरपुर। हर साल की तरह इस साल भी कस्बा मौदहा के ग्राम घोसियारी में हजरत छोटे मियां का सालाना उर्स मुबारक 23 जनवरी से बड़ी शान-व- शौकत के साथ मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभिन्न प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। 23 जनवरी को नमाज फजर के बाद कुरान खवानी आस्ताने में होगी, जोहर की नमाज के बाद गागर शरीफ की रवानगी होगी, बाद नमाज इशा मिलाद शरीफ और महफिले सिमा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 24 जनवरी को 10:00 बजे फातिहा होगी और बाद नमाज असर रावानगी चादर शरीफ होगी बाद नमाज मगरिब चादर गुलमोशी और बाद नमाज इशां कव्वालियों का प्रोग्राम किया जाएगा। 25 जनवरी को 11:30 दिन में रवानगी तोशा होगा और फातिहा फिर कव्वालियों का प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा 26 जनवरी को दादा हुजूर का फातिहा और महफिले खास का आयोजन किया जाएगा।उर्स के बारे जान कारी देते हुए प्रधान असरार अहमद नें बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स की तमाम तैयारियां कर ली गयी है। उर्स मे आने वाले तमाम महमानों का खास ख्याल रखा जाएगा।
हजरत छोटे मियां का 36 वां उर्स 23 जनवरी से मनाया जाएगा।
Also read