मुंशीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
परतोष चौकी क्षेत्र के जामो भादर चौराहे पर शुक्रवार को दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, दूसरी बाइक पर मां-बेटे सहित दो लोग सवार थे।
तेज टक्कर से पहली बाइक पर सवार सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज व दूसरी बाइक पर सवार मुसाफिरखाना क्षेत्र के राकेश कुमार और उसकी मां घुटुरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के समसेरिया गांव के निवासी राकेश कुमार (23) और उसकी मां घुटुरा (45) की मौत हो गयी । गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार श्रीवास्तव को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Also read