मैन ऑफ द सीरीज कप्तान आयुष चौहान रहें
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक बांसी जय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, चेयरमैन उमा अग्रवाल व ब्लाक प्रमुख/समाजसेवी श्याम जायसवाल रहें
शोहरतगढ़ सिद्वार्थनगर। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी, शोहरतगढ़़ के गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को का फाइनल मुकाबला दिल्ली व सिद्वार्थनगर के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली के कप्तान आयुष चौहान ने पहले टॉस जीतकर जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्वार्थनगर ने निर्धारित 20 ओवरों में से 18.3 ओवर खेलकर सभी विकेट होकर 160 रन बनायें। सिद्वार्थनगर की तरफ से प्रेम साहनी ने 68 और गोविन्द यादव ने 20 के साथ मानस सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया। वहीं दिल्ली की तरफ गेंदबाजी में आयुष चौहान ने 07, नरेन्द्र यादव ने 02 और सक्षम राय ने 01 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के आर्यन चौधरी के 65, सक्षम राय ने 37 और हर्षित प्रताप ने 18 रन की बदौलत 07 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच दिल्ली के आयुष चौहान को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज दिल्ली के आयुष चौहान को ही दिया गया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिल्ली के विकास राय और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिल्ली के आयुष चौहान दिया गया। वहीं बुधवार के मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/विधायक बांसी जय प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, चेयरमैन उमा अग्रवाल व ब्लाक प्रमुख/समाजसेवी श्याम जायसवाल रहें। इस मैच के अम्पायर के रूप में आशीष चौधरी व रवि कौशिक तथा स्कोरर गंगेश्वर कुशवाहा और कॉमेंटेटर के रूप में धर्मेन्द्र सिंह व प्रयाग भास्कर रहें। इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण रेहान ज़ादरान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, महामंत्री चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अम्बिका त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, पप्पू यादव, केशवराम यादव, संजय कौशल, राजेश उपाध्याय व सुनील अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Also read