सिद्धार्थनगर। सदर विकास क्षेत्र नौगढ़ के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 14 टोला गरीबपुर के सामने नेशनल हाईवे सड़क के दोनों तरफ के नाले और गांव के अन्दर की नालियां टूटकर जाम और ध्वस्त हो गई हैं। गांव के मध्य से होकर गुजरने वाली सिंचाई विभाग के नहर पर भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण और अवैध कब्जा किए जाने की वजह से जल निकासी की समस्या में इजाफा हुआ है। गांव का सारा गंदा पानी कई महीने से नेशनल हाईवे की सड़क पर बह रहा है। जिससे गांव वासियों सहित राहगीरों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार वाहनों के आने जाने से सड़क पर बह रहे नालियों के गंदे पानी की छीटें राहगीरों पर पड़ती हैं तो विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, और प्रायः होती भी रहती है। फिर भी जिम्मेदार सब कुछ देखते हुए भी अंजान हैं, और जल निकासी की व्यवस्था पर नहीं दे रहे कोई ध्यान हैं। जिससे गांव वासियों के मध्य आक्रोश व्याप्त है, और संक्रामक बीमारियों के फैलने को लेकर भी भय व्याप्त है।
जिला मुख्यालय से महज चन्द कदम की दूरी पर स्थित गरीबपुर गांव के जल निकासी की समस्या पर यदि शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो गांव के सामने सड़क पर लगातार पानी बहने की वजह से नेशनल हाइवे के सड़क के भी खराब होने की संभावना है।
ग्रामीण वासी हाजी मोहम्मद बशीर, समीउल्लाह, मोहम्मद मोहसिन, बसन्त कुमार, अब्लास अहमद, अकबर अली, हैदर अली, महेंद्र कुमार, दीपक बैतुल्लाह आदि ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नेशनल हाइवे सड़क के दोनों तरफ बने नाले तथा गांव के नालियों व नहर पर हुए अवैध कब्जे और अतिक्रमण को मुक्त कराकर जल निकासी के समुचित व्यवस्था हेतु उचित प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Also read