ज़रूरी ख़बर है लगाने का कष्ट करें टांडा अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में सड़क सुरक्षा सप्ताह जोर जोर से मनाया जा रहा है जो 13 जनवरी से चालू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन के कार्यक्रम में जनपद के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सत्येंद्र यादव कारखाना प्रमुख श्री नागेश उपाध्याय यातायात श्री प्रभारी जय बहादुर यादव ने सड़क सुरक्षा के बारे में अल्ट्राटेक सीमेंट में कार्यरत कर्मचारी, ड्राइवर एवं सुरक्षा कर्मियों को सड़क सुरक्षा के बारे मे बताया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गई। कारखाना प्रमुख नागेश उपाध्याय जी ने जिले से पधारे अधिकारियों श्री सत्येंद्र यादव, जय बहादुर यादव, अवधेश सिंह एवं चंद्रदीप यादव को कार्यक्रम में आने एवं जागरूकता सुझाव देने हेतु आभार व्यक्त किया । सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में करुणा करण तिवारी, मनीष मिश्रा, अवधेश राय, राजबहादुर सिंह, कमल मोहन सिंह, यतिन श्रीवास्तव, प्रवीण कुशवाहा आदि मौजूद रहे
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री परिसर मे मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
Also read