ललितपुर। हमारा लक्ष्य परिवार ने ग्राम रघुनाथपुर ब्लॉक जखौरा में जाकर गरीब असहाय, विधवा, एवं सहरिया महिलाओं को रजाई एवं छोटे-छोटे बच्चों को मंकी कैप देकर हमारा लक्ष्य परिवार के साथी सहयोगी भाई श्री प्रशांत राजपूत जी (शिक्षक )का जन्मदिन मनाया ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों की हमारा लक्ष्य परिवार मानव सेवा करता आ रहा हैl लाभार्थी निम्नवत है। रामलाल जी कुरोरा बारी, बड़ी बहू, गज्जू भागीरथ बद्री प्रसाद बड़े बाई ,गुड्डी अप्जन, बच्चू लाल, हप्पू, गेंदाबाई, इंदौर वाली,, बालचंद, समरत कुशवाहा ,धंन्सू लंबरदार, कृष्ण कुशवाहा कल्लू प्रजापति लख्खी अहिरवार राजा बाबू पनारी आदि ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारा लक्ष्य परिवार के संरक्षक समाजसेवी श्री गंधर्व सिंह लोधी बाबूजी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती बसंती लारिया, राजाराम गोस्वामी, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, हमारा लक्ष्य परिवार के प्रबंधक डॉ.रक्षपाल सिंह, अध्यक्ष संतोष जैन मोदी उपाध्यक्ष वृंदावन पटेल क्षिक्षक, प्रवक्ता राम रक्षपाल सिंह शिक्षक, समाजसेवी नीरज जैन कॉमरेड, संतोष जी नवरत्न कोचिंग, राजेश तिवारी जी, राजीव त्रिपाठी जी, शिशुपाल सिंह राजपूत, जयपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।
Also read