स्वावलंबी भारत अभियान के तहत चलाया गया डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

0
18

ललितपुर। आज ग्राम सभा रोड़ा में स्वावलंबी भारत अभियान, एवं स्वदेशी जागरण मंच ललितपुर और भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में, उन संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति मे डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।जिसकी अध्यक्षता डी.एस.विवेक एडवोकेट, जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवं  स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक हाकिम सिंह राजपूत ने की। एवं इनके द्वारा सभी को स्वावलंबन हेतु मोटिवेशन किया गया। तत्पश्चात पी.के.नायक भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष व सह समन्वय स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा स्वावलंबन हेतु डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी को डिजिटल हस्ताक्षर की शुरुआत करते हुए, उससे संबंधित लिंक वहां उपस्थित लोगों एवं युवाओं में साझा किया गया तथा संयुक्त रूप से डिजिटल हस्ताक्षर किए गए और इस अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री गुलशन कुमार गुप्ता, जगदीश सिंह राजपूत मंत्री, प्रिंस पाल (लखनलाल), राहुल कुशवाहा, दीपक अग्रवाल, सुदीप मिश्रा,सुख साहब सिंह बुंदेला, दलजीत सिंह ,कैलाश अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल,मनोज 56 भोग, सुरेश बाबू जैन, राहुल खजुरिया, राहुल जैन आनन्द भोजनालय , रक्षपाल सिंह बुंदेला ,राहुल गुप्ता, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here