जन्म के 24 घंटे के भीतर नवजात शिशुओं को टीका अवश्य लगवाएं

0
8
भनवापुर के भरवठिय में आयोजित संचार गतिविधि एवं माता जागरूकता बैठक में अधीक्षक ने किया जागरूक
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र सीएचसी के अंतर्गत उपकेंद्र भरवठिया में शुक्रवार को संचार गतिविधि एवं माता जागरूकता बैठक आयोजित किया गया।अधीक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र मणि ओझा की अगुवाई में आयोजित बैठक का आयोजन किया गया।
अधीक्षक ने बताया कि कई जानलेवा बीमारियों से बचने का टीका जन्म के 24 घंटे के भीतर दिया जाता है तथा प्रसव के उपरांत प्रसूता की देखभाल भी बहुत जरूरी होता है।संस्थागत प्रसव के माध्यम के जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित किया जा सकता है। डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, प्रसव पूर्व सभी जांचें तथा फोलिक एसिड, आयरन व कैल्शियम का सेवन गर्भावस्था के दौरान बहुत ही जरूरी है।बीएमसी सूर्यदेव सिंह तथा बीसीपीएम मेराज अहमद ने एएनएम तथा आशा बहू को हिदायत दी गई कि टीकाकरण दिवस के एक दिन पूर्व ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए बुलावा पर्ची का वितरण करें तथा टीकाकरण इनकार परिवार पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान राजीव त्रिपाठी, तारामती, मंजू, सोमन ज्योति, दुलारी,रीना आदि उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here