गाँव की समस्या गाँव में समाधान के तहत लगा चौपाल

0
15
पिपरा में पंचायत भवन पर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न 
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरा में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव शकील अहमद ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना, आभा कार्ड , फैमिली राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व युवाओं को रोजगार से जोड़ने आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड व परिवार कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है।
इस दौरान ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सचिव शकील अहमद, प्रधान प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद, विनोद कुमार पाण्डेय, आलम खान, रोजगार सेवक आनंद कुमार पाण्डेय, पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाई कर्मी व ग्रामवासी बनारसी यादव, सीता राम,अकबाल अहमद, मिथलेश, आन्ही, उमेश पासवान, रामदेव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here