गाजीपुर के भ्रष्ट लेखपाल को एस डी एम ने निलम्बित किया

0
16
भ्रष्टाचार में लिप्त गाजीपुर के लेखपाल अवधेश कुमार को एस डी एम ने निलम्बित करते हुए आफिस अटैच किया है।
कानूनगो सर्किट भादर के अन्तर्गत गाजीपुर के लेखपाल की कार्यप्रणाली से जनता परेशान थी। लेखपाल पैसे लिए बगैर कोई काम नहीं करता था। पिछले दो महीने में उसने कई लोगों के गलत आय प्रमाण पत्र जारी किए हैं। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई के बजाय एस डी एम ने लेखपाल के बचाव की पूरी कोशिश की।मजबूरन ।ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी ने लेखपाल की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के विषय में डी एम से साक्ष्य सहित शिकायत की । अवधनामा ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर रहा और गुरुवार की देर शाम लेखपाल को निलम्बित कर दिया गया।एस डी एम आशीष सिंह ने निलम्बन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लेखपाल को तहसील कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here