सड़क सुरक्षा अभियान कमजोर,रोज बढ़ रही अतिक्रमण और जाम की समस्या

0
20
सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाएं रोकने के एक महीने का विशेष अभियान जिले में काफी कमजोर है।जिले के सभी कस्बे और नगर अतिक्रमण और अवैध निर्माण की समस्या से जूझ रहे हैं। अमेठी में ओवर ब्रिज बनने के बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हो पाई है।
नगर पंचायत अमेठी,नगर पालिका जायस और नगर पंचायत मुसाफिर खाना में‌ दुकानदारों ने सड़क तक निर्माण कर लिया है। पैदल चलने के लिए फुटपाथ नहीं रह गये हैं। अतिक्रमण की समस्या दूर नहीं हो पा रही है ‌। मुख्य मार्गों पर लोक निर्माण विभाग की जमीनों पर अवैध निर्माण बढ़ रहे हैं।
रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने के बाद भी जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही है।
बुधवार को गांधी चौक, सगरा तिराहा, गुड़ मंडी, रजिस्ट्री ऑफिस के पास कई बार जाम लगने से राहगीरों को परेशान होना पड़ा।  ट्रैफिक ड्यूटी में होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को लगाया गया है। जाम लगने पर इनको दिनभर डंडा पीटना पड़ता है।
ईओ अभिनव यादव ने बताया कि यथाशीघ्र नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।  सड़क तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here