अंबेडकर नगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर एजाज़ अहमद अंसारी ने जेई अम्बेडकर नगर के अपशब्द बोल को लेकर प्रबंधन निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
एजाज़ अहमद अंसारी ने प्रबन्धक को भेजे गये पत्र में कहा है कि टाण्डा अम्बेडकर नगर में तैनात जेई रविशंकर निषाद नद्वारा बुनकर समाज को गली देते हुए कहता है कि लूट डालो मार डालो का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे मीडिया बन्धुओं ने अपने माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाया है। जो कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने और माहौल खराब करने का कार्य है। टाण्डा का बुनकर समाज कस्बे में सबसे अधिक बिजली बिल के रूप में विभाग को राजस्व देता है। अनुरोध किया है कि उक्त जेई को निलंबित कर कठोर विभागीय कार्रवाई करें, जिससे बुनकर समाज को विश्वास में लिया जा सके और उनके आक्रोश को शान्त किया जा सके।
Also read