सैम्पलिंग के नाम पर केवल स्थायी व्यापारियों को किया जाता है परेशान

0
28
इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि खाद्य एंव औषधि प्रशासन विभाग दारा सैंपलिंग के नाम पर केवल स्थायी एंव रजिस्टर व्यापारीयों एंव उघमीयों को ही परेशान किया जाता है,जबकि आनलाइन फूड डिलीवरी चैन से सैकड़ो कम्पनीयां कच्चे एंव पके हुए खाघ पदार्थ एंव दवाइयां सप्लाई कर रहे हैं उनकी कोई  सैंपलिंग या जांच नहीं की जाती है,न ही आनलाइन फूड डिलीवरी करनें वालों के फूड लाइसेंस बनाये जाते हैं,
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नें कहा की स्थायी होटलों के पानी के सैम्पल तक चैक किये जाते हैं दूसरी तरफ जगह- जगह लगनें वाले मेलों में कोई सैम्पलिंग नहीं की जाती है एंव असुरक्षित खाद्य पदार्थ खुले में बेचे जा रहे हैं,त्यौहारों के समय जानबूझकर स्थायी व्यापारियों को सैंपलिंग के नाम पर परेशान किया जाता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here