समिति में खाद होने बाद नहीं मिल रही किसानों को

0
25
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के इंगोहटा सहकारी समिति में एक ट्रक यूरिया खाद मौजूद होने के बावजूद किसानों को नहीं दी जा रही है।
इससे इंगोहटा,बिदोखर मेदनी,बिदोखर पुरई, मवईजार, बंडा,पलरा, बांकी,नदेहरा,बांक व बिलहड़ी के किसान परेशान हैं।
भीषण सर्दी के बीच किसान किराया खर्च करके समिति के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
किसान रणवीर सिंह,कामता प्रसाद,अवधेश,रामकिशोर आदि किसानों ने आरोप लगाया कि समिति में खाद उपलब्ध होने के बावजूद नहीं दी जा रही है। इस समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
समिति के सचिव राघवेंद्र ने बताया कि एक ट्रक खाद उपलब्ध है।लेकिन किसानों की मांग अधिक है।एक ट्रक खाद और आने वाली है। एक जनवरी को वितरित की जाएगी। एडीसीओ सहकारिता सुरेश चन्द्र ने बताया कि इंगोहटा समिति में अभी खाद नहीं है।आने पर वितरण कराया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here