Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurबनारस के नौशाद ने कन्नौज के सुरेश को किया चित

बनारस के नौशाद ने कन्नौज के सुरेश को किया चित

क्षेत्र के चंडौत गांव में चल रहे वार्षिक मेले में सोमवार को द्वितीय दंगल का आयोजन किया गया। जहां दूरदराज के पहलवानों ने अपने दांव पेच के जौहर दिखाए। इसमें हिस्सा लेने के लिए राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के पहलवान पहुंचे थे। दंगल में समापनकर्ता के रूप में पहुंचे गुड्डू भईया एवं प्रमोद तोमर ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्ती शुरू कराई।जिसमें पहला मुकाबला पहलवान राजू उन्नाव और प्रीतम हरदोई के बीच हुआ। प्रीतम हरदोई ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी। अनिल अलीगढ़ व मुस्तीम कानपुर के बीच हुई कुश्ती में अनिल विजई रहे। वहीं फिरोजाबाद के मोनू व महाराज धराना के बीच कड़े संघर्ष में मोनू जीते। जोगेंदर हरियाणा व ऊदल के बीच हुई कुश्ती बराबर पर छूटी तथा मनोज कानपुर व जावेद उन्नाव के बीच हुए मुकाबले में मनोज ने बाजी मारी। नौशाद बनारस व सुरेश कन्नौज के बीच कड़े मुकाबले में नौशाद ने जीत हासिल कर दर्शकों का वह वाहवाही लूटी। बंटी दिल्ली व मंगल रहाटिया के कड़े संघर्ष में दोनों की कुश्ती बराबरी पर छूटी, सभी विजय हुए पहलवानों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया। दंगल में रेफरी की भूमिका महिपाल,गुलाब ने निभाई व संचालन शीलू महाराज परासन ने किया वही निर्णायक मंडली में शिवसिंह,अर्जुन, राधाचरण निगम, मुन्ना निषाद, शिवनारायण,भगवानदास, धर्मेश राजपूत रहे। इस अवसर शत्रुघन नगायच,रामकुमार,हरिराम, राजू फ़ौजी, राजू निगम, अरविंद, राघवेन्द्र,नौतम,कुलदीप, अभिषेक आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular