NCORD की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

0
33
जौनपुर । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में NCORD  की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के संबंधित सदस्यों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाय कि सभी प्रकार के मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामर्श पर ही ग्राहकों को बिक्री की जाय तथा उनके स्टाक का विवरण पंजिका में अद्यतन किया जाय।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं दूरस्थ/सूनसान स्थानों पर जहाँ ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित पेट्रोलिग की कार्यवाही की जाय। अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका/दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग/जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जाए तथा ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों मे व्यवस्था की जाए व उनके पुनर्वास के संबंध में यथावश्यक कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने फ़ूड इस्पेक्टर एवम ड्रग इस्पेक्टर को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का नमूना लेते हुए कार्यवाही करे। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार को निर्देश दिया कि जनपद में चल रहे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवम दवाओं की बिल तथा मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट बैठ रहे की नहीं उनकी जाँच करे।
बैठक में समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here